पोस्ट ऑफिस की धासू स्कीम, आपका पैसा होगा डबल, जानें निवेश का सही तरीका

पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें निवेशक पैसा लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. 1 अप्रैल, 2023 से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं का ब्याज दर सरकार ने बढ़ा दिया है, जिसमें किसानों के नाम पर चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस की सरकारी योजना किसान विकास पत्र (KVP) भी शामिल है. केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है. यानी अब इस योजना में आपका पैसा ज्यादा जल्दी डबल हो जाएगा. आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं.

डाकघर द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए एक खास योजना है। इन्हीं योजनाओं में से एक “किसान विकास पत्र योजना” है। देश के नागरिक मात्र 1000 रुपये के निवेश से खाता खुलवा सकते हैं। स्कीम को लॉंग टर्म निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है, इसमें वर्तमान में आकर्षक ब्याज मिल रहा। है। योजना में सही से निवेश करने पर निवेशकों का पैसा भी दोगुना भी हो सकता है।

Also Read – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ‘मॉनसून’ गिफ्ट! सैलरी-पेंशन के साथ भत्तों में आएगा उछाल! जानें पूरी अपडेट

किसान विकास पत्र भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. इस योजना में आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. किसान विकास पत्र योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है. ये स्कीम खासतौर से किसानों के लिए बनाई गई है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. किसान विकास पत्र योजना के तहत इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट की सुविधा भी मिलती है। योजना को आसानी से एक पोस्ट ऑफिस या बैंक से दूसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक तक ट्रांसफर किया जा सकता है।