Rahul Gandhi के मंच पर लगा भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर

स्वतंत्र समय, भोपाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi  ) ने सोमवार से मप्र में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत की। मंडला के धनौरा में मंच पर लगे फ्लेक्स में कांग्रेस नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता हरकत में आए। उन्होंने फग्गन सिंह के फोटो को ढंक दिया। फिर उसी जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का फोटो लगाया। फ्लेक्स में हुई इस गलती को लेकर कोई भी कांग्रेसी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

सीएम ने Rahul Gandhi की सभा के मंच पर लगे फोटो पर किया कटाक्ष

मण्डला में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) मण्डला में राहुल गांधी की सभा में मंच पर लगी भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया कटाक्ष। उन्होंने कहा-चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस, अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है। इससे समझ आता है कि कांग्रेस कितनी गंभीर है। जिस पार्टी के मंच से उनके प्रत्याशी का फोटो लगना चाहिए, वहां उनकी फोटो के बजाय भाजपा के प्रत्याशी का फोटो लगा रहे हैं। उन्होंने कहा-मण्डला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेस के मंच से फोटो लगा रहे हैं, बाद में जब कांग्रेस को ध्यान में आया तो उसे कागज से दबा रहे। ऐसी गलतियां या तो वो जानबूझकर कर रहे हैं या फिर दिखा रहे हैं कि वो कितना गंभीर हैं।

भोपाल से मंगाया गया हेलीकॉप्टर का फ्यूल

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सोमवार को शहडोल में सभा के बाद वहीं फंस गए। बताया गया कि उनका हेलिकॉप्टर फ्यूल की कमी के कारण नहीं उड़ पाया। भोपाल से फ्यूल मंगवाया गया है। तब तक राहुल गांधी एक निजी होटल में रुके हैं।

राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

मंडला में राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी इस देश के पहले मालिक, सरकार को 90 अफसर चला रहे, इनमें आदिवासी सिर्फ एक। यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है एक तरफ नरेंद्र मोदी है जो दो-तीन अरबपति को लाभ पहुंचा रहे हैं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो किसान, मजदूर, दलित आदिवासियों लिए लड़ाई लड़ रही है। इन दोनों के बीच आपको सही सरकार चुननी है। नरेंद्र मोदी के राज में 22 लोग हैं जिनके पास इतना धन है जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ देशवासियों के पास है। उन्होंने कहा-50 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले गांव को 6वीं अनुसूची के अनुसार गांव से अपनी सरकार चलाएंगे। एसटीएससी की दोगुना कर देंगे। कांग्रेस पार्टी आपको आदिवासी कहती है और भाजपा-आएसएस के लोग आपको वनवासी कहते हैं। इन शब्दों के अलग-अलग मायने हैं। आदिवासी शब्द का मतलब- जो इस देश के पहले मालिक हैं, जिनका जल-जंगल-जमीन पर पहला आधिकार है। वनवासी शब्द का मतलब- वो लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी का मतलब आप लोगों का जल-जंगल-जमीन पर कोई अधिकार नहीं है। राहुल ने कहा-मोदी ने किसानों, मजदूरों पिछड़े वर्ग को का कर्ज माफ नहीं किया बल्कि अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया।