इंदौर के गणेश पंडाल में लगे पोस्टर्स ने दिया अनोखा संदेश- ‘बहुत बचा लिया बेटियों को अब बेटों को बचालो’

Indore News :  इंदौर में इस साल गणेशोत्सव को लेकर शहरवासियो में भक्ति और आध्यात्म का एक खास उत्साह देखा जा रहा है। पूरे शहर में जहां भी गणेशजी के पंडाल लगे है, वहां अलग-अलग स्वरूप में भगवान गणेश विराजमान किए गए है।
इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है नेगरू नगर मेें रोड़ नंबर -3 पर विराजे ‘नगर चा राजा’ के गणेश। यहां 25 युवाओं के समूह ने पंडाल को इतना आकर्षक सजाया है कि इसे देखने के  लिए शहरवासियों की भीड़ लग रही है।  नगर चा राजा के पंडाल में आकर्षक शोपीस, फ्लावर डेकोरेशन, रंग-बिरंगी लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है। सबसे खास बात है ये कि इस पंडाल में देश में हुई चर्चित घटनाओं के पोस्टर्स लगाए गए है। इनके माध्यम से शहरवासियों को संदेश दिया जा रहा है और सरकार से अपील की जा रही है।

एक पोस्टर में इंदौर के चर्चित केस राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का पोस्टर लगाकर संदेश दिया है कि – सुरक्षित है फूल बाग के अब टहनियां संभालो, बहुत बचा लिया बेटियो को अब बेटो को बचालो। इस पोस्टर को टाइटल दिया गया है, ‘इंदौर का नाम बदनाम।’ 

दुसरे पोस्टर में दिल्ली की श्रद्धा के 35 टुकड़े करके फ्रीज में रखने वाला केस भी दिखाकर जनता को जागरूक किया गया है और भारत सरकार से अपील की गई है। इसके साथ ही मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में चर्चित नीले ड्रम केस को भी पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है।
इसके बाद एक पोस्टर में दिल्ली में साल 2012 में हुए चर्चित निर्भया केस का भी पोस्टर लगाया गया है। इस केस में चार दोषियों ने निर्भया की रेप के बाद हत्या कर दी थी। इसके लिए पोस्टर में निर्भया की जगह ग्राफिक्स के रूप में एक बालिका को दुष्कर्मी के हाथ मे जकड़कर दिखाया गया है।

अगले पोस्टर में गौ हत्या को रोकने के लिए सरकार से अपील की गई है। जिसमें गाय के अगले हिस्से के साथ एक रक्तरंजित हथियार का मॉडल रखा गया है। इसमें संदेश दिया गया है कि कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा है, गौ माता को बचा अभी मौका है।