मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर रतलाम में पथराव हो गया है। धाकड़ समाज के लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए। पटवारी की कार के कांच के शीशे टूट गए है। यह घटना उनके एक बयान के बाद हुई, जिसको लेकर धाकड़ समाज के लोग लगातार विरोध कर रहे है।
मुश्किल से निकले जीतू पटवारी
रतलाम में एक सभा को संबोधित करने आ रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर पथराव कर कांच फोड़ने की घटना हुई। यह घटना मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान पथराव में पटवारी की कार के कांच के शीशे टूट गए। वे किसी तरह प्रदर्शन के बीच में से निकल पाए।
एक बयान से समाज आक्रोशित
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले जीतू पटवारी द्वारा धाकड़ समाज को लेकर एक बयान दिया गया था। इसको लेकर समाज के लोग उनका विरोध करने के लिए पहुंचे थे। कुछ लोग हाथ में काले झंडे लिए खड़े थे। इसी दौरान पथराव शुरू हो गया और ड्राइवर वहां से तेजी से कार को निकालकर ले गया।