स्वतंत्र समय, प्रयागराज
चित्रकूट के 25 किमी लंबे जाम में करीब 2 लाख श्रद्धालु मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज ( Prayagraj ) जाने के लिए जाम खुलने का इंतजार करते रहे। यह हाल प्रयागराज से सटे 8 जिलों से आने वाले रास्तों का है। बॉम्बे से आया हूं। ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 4 दिन गाड़ी में बैठकर आया हूं। प्रशासन कह रहा है कि वापस चले जाओ। कैसे चले जाएं? चित्रकूट तक भी जाने नहीं दे रहे हैं, ताकि मैं वहां रुक कर एक-दो दिन बाद स्नान के लिए चला जाऊं। मेरे साथ महिला और बच्चे भी हैं। ये दर्द है महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु आत्माराम पाटिल का। आत्माराम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चित्रकूट में फंसे हैं।
Prayagraj जाने के अधिकांश मार्गों पर लगा जाम
प्रयागराज ( Prayagraj )-भदोही-वाराणसी बॉर्डर पर 20 किमी लंबा, तो प्रयागराज-चित्रकूट बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम रहा। प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर सडक़ से पार्किंग तक 50 हजार, तो प्रयागराज- प्रतापगढ़ बॉर्डर पर 40 हजार वाहनों को रोका गया। प्रयागराज-जौनपुर बॉर्डर, जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोक दिया। चंडीगढ़ से आए लकी ठाकुर ने बताया- सुबह से पैदल चलना पड़ रहा है। मैं नौजवान हूं, तो चल रहा हूं। यहां पब्लिक बहुत है। बुजुर्गों और महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है। जो टॉयलेट बनाए गए हैं, वो भी कम पड़ गए हैं।
भूखे-प्यासे परिवार के साथ रास्ते में भटक गए श्रद्धालु
कई श्रद्धालु भूखे-प्यासे परिवार के साथ रास्ते में भटक गए, तो कई होटल लेकर रुकने को विवश हुए। इन्हें जहां रोका गया, वहां पर पानी, शौचालय तक की व्यवस्था नहीं रही। ठंड में लोग खुले में रात गुजारने को मजबूर हुए। प्रशासन उन्हें वापस लौटने के लिए कह रहा है, लेकिन उनका कहना है कि जब घर से निकले हैं तो गंगा स्नान करके ही जाएंगे।
श्रद्धालुओं को वाहन तक नहीं मिल रहे
दिल्ली से आए शत्रुघ्न कुमार ने कहा- यहां सवारी नहीं मिल रही है। मैं करीब 18 किमी पैदल चल चुका हूं। परेशान हो गया हूं। सीनियर सिटिजन घिसट-घिसटकर चल रहे हैं। मेरे साथ मम्मी हैं। हमने जहां घाट मिला, वहीं मम्मी के साथ स्नान कर लिया है। महाकुंभ क्षेत्र में ऐसे ही हमने करीब 20 श्रद्धालुओं से बात की। श्रद्धालुओं ने कहा- गंगा स्नान के लिए सबसे ज्यादा पैदल चलना पड़ा। बार-बार हमें इधर से उधर भेजा गया। बस यही परेशानी रही, अब वापस जाने के लिए भी मुसीबत उठानी पड़ेगी।