रोजगार मेले में 127 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर – शासकीय नेहरू महाविद्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर रोजगार मेले का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोजगार दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार,स्वरोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से विभिन्न विभागों के माध्यम से शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना,राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(व्‍यक्तिगत),राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(समूह), मुख्‍यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 454 हितग्राहियों को 4 करोड़ 87 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं अंतर्गत कुल 4022 हितग्राहियो को 37 करोड़ 82 लाख का ऋण वितरण बैंको के माध्यम से किया जा चुका है। रोजगार मेला के लिए ऑफलाइन एवं आँनलाइन कुल 276 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें 127 बेरोजगारों को चयन उपरांत जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गये। साथ ही 35 हितग्राही को ट्रेनिंग हेतु चयन किया गया।रोजगार मेला में कुल 7 कंपनियों ने भाग लिया गया।

मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन का हुआ प्रसारण-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन जिले से राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। उपस्थित जनों द्वारा देखा एवं सुना गया।

हितग्राही से किया संवाद-

मुख्यमंत्री द्वारा जिले की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही एकता संजय अरोरा से संवाद किया गया।कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जी.एस धुर्वे, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्रकाश इंदोरे, आजीविका मिशन से डीपीएम मुकेश शिंदे,अवनीश अग्निहोत्री जिला प्रबंधक कौशल, शिवप्रताप सिंह, सेवाराम कुशवाह,सहायक संचालक उद्यान सुशील कुमार कौरव, सीएमओ प्रियंका सिंह सुशील कुमार सिंह,मोहन सिंह बघेल सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।