खजराना गणेश के लिए स्वर्ण मुकुट की तैयारी, 8-10 दिन में तैयार होगा चांदी का मुकुट

Khajarana Ganeshji : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी के लिए सुंदर चांदी का मुकुट तैयार किया जा रहा है। इसे पूरी तरह तैयार होने में 8 से 10 दिनों का समय लग सकता है।  आपको बता दें कि पहले इस मुकुट को भगवान गणेश को पहनाकर देखा जाएगा। यदि मुकुट की फिंटिंग और डिजाइन ठीक रही और मंदिर समिति ने इसे फाइनल कर दिया तो इसके बाद भगवान गणेश के लिए सोने का मुकुट बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

साथ ही दिसंबर से जनवरी तक ये मुकुट बनकर तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि बीते महीने ही खजराना गणेशजी के लिए नया स्वर्ण मुकुट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था। सोने के मुकुट के लिए समिति ने डिजाइन तैयार कर ज्वेलर्स को बनाने के लिए दी है।

आपको बता दें कि भगवान गणेश के स्वर्ण मुकुट तैयार करने के लिए मां रिद्धी-सिद्धी और शुभ –लाभ के जो पुराने स्वर्ण आभूषण है, उनका इस्तेमाल किया जाएगा।

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाले है। जिसे लेकर मंदिर में तैयारियां हो रही है। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी और तिल चतुर्थी के त्यौहार पर ही यानी साल भर में दो बार ही भगवान गणेश का स्वर्ण आभूषणो से श्रृंगार किया जाता है। 10 दिनों के गणेशोत्व के दौरान लाखों की संख्या मे भक्त खजराना गणेश जी के दर्शन करने आते है।