स्वतंत्र समय, इंदौर
शहर में मास्टर प्लान की 22 सड़कों ( road ) के निर्माण करने के लिए टैंडर प्रक्रिया को शुरु करने की एमआईसी से मिली अनुमति के बाद नगर निगम ने सडक़ों के टैंडर जारी करने की तैयारी कर ली है। शहर में 450 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान की 22 सडक़ों का निमार्ण का कार्य काफी लम्बे समय से अटका हुआ था। इधर सडक़ों की अनुमति मिलते ही विरोध की आवाज गूंजने लगी है।
road चौड़ाई को लेकर निगम के खिलाफ उठी आवाज
सुभाष मार्ग पर 100 फीट सड़क बनानी है, लेकिन यहां के रहवासियों ने सडक़ ( road ) की चौड़ाई को लेकर निगम के खिलाफ आवाज उठाना शुरु कर दी है। रहवासियों का कहना है की 100 की बजाय 80 फीट सडक़ बनाए जाने से लोगों के कम मकान – दुकान टूटेंगे। इस मामले रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला से सम्पर्क किया। विधायक ने कहा की सडक़ की चौड़ाई कम करने के लिए सीएम से बात करेंगे। उल्लेखनीय है की बड़ा गणपति चौराहा से जिंसी, जूना रिसाला चौराहा, सुभाष मार्ग और इमली बाजार चौराहा होते हुए रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ा रोड बनाने की प्लानिंग स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत की गई। बड़ा गणपति चौराहा से जिंसी में निगम की वर्कशॉप तक रोड चौड़ीकरण हो गया है, किंतु जिंसी वर्कशॉप से जूना रिसाला चौराहा, सुभाष मार्ग और इमली बाजार चौराहा होते हुए रामबाग पुल तक का चौड़ीकरण होना बाकी है।
सुभाष मार्ग पर 100 फीट सड़क बनाई जाना है
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति से रामबाग पुल तक 100 फीट सड़क का निर्माण किया जाना है। वर्तमान स्थिति यह है की बड़ा गणपति चौराहा से जिंसी में निगम की वर्कशॉप तक रोड चौड़ीकरण हो गया है, किंतु जिंसी वर्कशॉप से जूना रिसाला चौराहा, सुभाष मार्ग और इमली बाजार चौराहा होते हुए रामबाग पुल तक का चौड़ीकरण होना बाकी है। जनवरी- 2022 में सडक़ चौड़ीकरण के लिए निगम ने सडक़ निर्माण में बाधित 242 मकान- दुकान सहित अन्य निर्माण चिह्नित कर निशान लगा दिए थे, लेकिन रहवासियों के विरोध और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण काम रुका हुआ था, लेकिन अब निगम ने सडक़ को 100 फीट चौड़ा बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। टेंडर मंजूर होते ही वर्क ऑर्डर निकाल दिया जाएंगा जिससे की बाधक निर्माण हटाए जा सके।
रहवासी समस्या लेकर विधायक से मिलने पहुंचे
यह देखते हुए रहवासियों ने रोड की चौड़ाई को लेकर फिर से मोर्चा खोल दिया है। इसके चलते क्षेत्र के पार्षद सुरेश टाकलकर के साथ रहवासी हर्षल, धीरज गौड़, गोविंद शर्मा, दीपक गौड़, प्रेमचंद जोशी आदि ने तीन नंबर के विधायक गोलू शुक्ला से मुलाकात कर रोड 100 फीट की जगह 80 फीट बनाने की मांग रखी है ताकि उनके मकान-दुकान रोड चौड़ीकरण में ज्यादा न टूटे। विधायक ने रहवासियों को आश्वस्त किया है कि 100 की जगह 80 फीट चौड़ी रोड बनाने के लिए सीएम से बात की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सडक़ के सभी मकान 50 प्रतिशत से अधिक तोडऩा पड़ रहे हैं तो हम ऐसा नहीं होने देंगे।