सिंहस्थ 2028 को लेकर उज्जैन शहर में निर्माण कार्य किए जा रहे है। आपको बता दें कि उज्जैन में रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल मंदिर तक रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि दुनिया की प्रमुख रोपवे कंपनी डोप्पेलमेयर, उज्जैन रोपवे के लिए टेक्नोलॉजी देने के साथ इसकी डिजाइन भी तैयार कर रही है।
उज्जैन रोपवे परियोजना के तहत नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड कंसाइनिंग एजेंसी है। जबकि एमएसआईएल इसका निर्माण कार्य कर रही है। साथ ही डोप्पेलमेयर इस रोपवे का ओईएम टेक्नोलॉजी सप्लायर है।
बता दें कि सिंहस्थ 2028 के मद्देजर तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उज्जैन में रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल मंदिर तक 1.7 किलोमीटर लंबा रोपवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं इस रूट पर कुल तीन स्टेशन बनाए जा रहे है। इन स्टेशनों से यात्रीगण रोपवे के जरिए आना-जाना कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस 1.7 किलोमीटर लंबे रोपवे के रूट पर कुल 55 गोंडोले (केबिन) चलाए जाएंगे। रोपवे रोजाना 16 घंटे संचालित किया जाएगा। वहीं एक गोंडोले को अपना सफर पूरा करने में लगभग 5 से 7 मिनट का समय लगेगा। रोपवे के माध्यम से हर घंटे लगभग 2000 यात्री सफर कर सकेगे। जानकारी के अनुसार अगले साल इस प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो जाएगा। बता दें कि उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर निर्माण कार्य चल रहे है।