सिंहस्थ 2028 की तैयारी: CM यादव आज उज्जैन को देंगे 129 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Ujjain News : धार्मिक नगरी उज्जैन में ‘सिंहस्थ 2028’ की तैयारियां अब धरातल पर उतरने लगी हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को अपने गृह नगर उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे।

वे यहां नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों को 129 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।

विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री दोपहर 3:00 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां से वे नगर निगम उज्जैन द्वारा संचालित होने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इन कार्यों में मुख्य रूप से शहर के बुनियादी ढांचे और सड़कों के चौड़ीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि आगामी सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।

प्रमुख विकास परियोजनाएं:

  • सड़क चौड़ीकरण: गाड़ी अड्डा चौराहा से रणकेश्वर महादेव मंदिर तक (38.38 करोड़) और ढांचा भवन से MR-5 तक (12.82 करोड़) मार्ग का विकास।

  • कनेक्टिविटी: सांदीपनि चौराहा, नीलगंगा और टैगोर चौराहा क्षेत्र की सड़कों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण।

  • गौ-सेवा: कपिला गौशाला का 9.50 करोड़ की लागत से संवर्धन।

  • आवास विकास: पंवासा क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस कॉलोनी का विकास कार्य।

डिजिटल और कौशल विकास की नई पहल

बुनियादी ढांचे के साथ-साथ मुख्यमंत्री उज्जैन के युवाओं और तकनीकी विकास के लिए भी नई शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान Utkarshujjain.com पोर्टल का अनावरण किया जाएगा। साथ ही, युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए ‘कौशल सेतु इंडस्ट्री लीड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रोजेक्ट स्वाध्याय (कोडिंग फॉर ऑल)’ का शुभारंभ भी होगा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को सिंहस्थ 2028 के रोडमैप की एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है, जिससे उज्जैन न केवल एक आध्यात्मिक केंद्र बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट सिटी के रूप में भी उभरेगा।