भव्य पिच्छिका परिवर्तन की तैयारियां अंतिम चरण में

29 जनवरी को युवा वर्ग देगा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,ललितपुर जैन समाज के आमंत्रण पर अशोकनगर का दल रवाना

शिवनारायण कुरोलिया-अशोकनगर। जिले की सीमा पर स्थित ललितपुर में विराजमान मुनि पुगंव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ मुनिश्री पूज्य सागरजी महाराज ऐलक श्री धैर्य सागरजी क्षुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में रविवार 29 जनवरी को ललितपुर में होने वाले संयम उत्सव भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में अशोकनगर की युवा समाज सेवी संस्था श्री दिगम्बर जैन युवा वर्ग द्वारा अंचल की संस्कृति को समेटकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देगा।

समारोह में ललितपुर की संस्कृति को दर्शाया जायेगा-

जैन युवा वर्ग के संरक्षण विजय धुर्रा ने बताया कि ललितपुर जैन समाज के आमंत्रण पर नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था श्री दिगम्बर जैन युवा वर्ग का सौ सदस्यीय दल आज रात में ललितपुर के लिए रवाना हो रहा है, यहां उन्नतिस जनवरी को नहर किनारे गल्ला मंडी के पंच कल्याणक महोत्सव के विशाल सभा मंडप में संगीत के साथ एक नये अंदाज में संयम के महान उपकरण पिच्छिकाओं का परिवर्तन संयम के व्रत ग्रहण करने वाले श्रावकों को भेट करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। वहीं जो आजीवन संयम के व्रत ग्रहण करेगा उसे परम पूज्य के हाथों में रही पुरानी पिच्छिका लेनें का सौभाग्य प्राप्त होगा।

विस्तारित टीम दे रही है अंतिम रूप-

पिच्छिका परिवर्तन में विभिन्न झांकियों को चातुर्मास के रूपकों, सांस्कृतिक गतिविधियों, समाजिक वातावरण से जोड़कर सुन्दर रूप देने के लिए सुलभ अखाई सचिन एन एस मोहित मोहरी रितेश वेलई कल्लू भाई मनीष सिंघई अंकित छाया मंटू नीरज तेल शुभम कांसल अभिषेक ठेकेदार प्रदीप कठरया जेकी अखाई शैलू आलीशान नीरज पठा संचित दीपू सहित अन्य सदस्यों की टीम गठित की गई है।
इसके साथ ही शैलेन्द्र श्रृंगार के नेतृत्व में पवन वर्तन विनोद मोदी मनीष सिंघई राहुल सिंघई चन्द्रेश वांसल शैलेन्द्र दद्दा नितिन बज की टीम को मार्ग दर्शन में रखा गया है।

संगीत के साथ होगी नृत्यों की प्रस्तुति-

लगातार चार घंटों तक चलने वाले भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में अशोकनगर बालिका मंडल द्वारा संगीतमय नृत्यों की शानदार प्रस्तुति जैन धर्म के विभिन्न भजनों पर दी जायेंगी। इसके लिए बेटियों की तैयारियां चल रहीं हैं। समारोह के पूर्व विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।