हाल ही में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संभाग आयुक्त दीपक सिंह को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा मांगते हुए कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से जांच कर प्रतिवेदन मांगा। आपको बतादें कि प्रतिवेदन में आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि फरार अनवर कादरी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और शहर के कई थानों में उसके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज है। पार्षद अनवर कादरी पर धन के बल पर हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करने के आरोप लगे है। पिछले महीने ही अनवर उर्फ डकैत पर लव जिहाद के लिए फंडिग का आरोप लगा है।
लव जिहाद के इस मामले में आरोपी अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़े इस मामले में दो युवको साहिल शेख और अल्ताफ शेख के खिलाफ रेप, धार्मिक स्वतंत्रता और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। साहिल और अल्ताफ के बयानो के आधार पर अनवर कादरी पर केस दर्ज किया गया।
आरोप है कि कादरी ने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए इन दो युवको साहिल शेख और अल्ताफ शेख को 3 लाख रूपए दिये थे। वहीं बीते दिनों प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कादरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि – डकैत हो या उसका बाप प्रशासन सख्ती से कार्यवाई करेगा। वहीं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनवर कादरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया।
जिसे लेकर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी एक्टिव नजर आ रहे है। उन्होंने संभाग आयुक्त से अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने के संबंध में शिकायत पत्र लिखकर उसके आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा मांगा है।