बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
मुरसलीम खान/छतरपुर – बागेश्वर धाम सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी वायरल हो रहे है। उनके उपर काफी कंट्रोवर्सी हो रही है। कोई उनके चमत्कारों को सच मन रहा है तो कोई उन्हें पाखंडी कह रहा है। हाल ही में उन्हे किसी ने जान से मरने की धमकी दी है। बताया जा रहा है उनके भाई लोकेश को किसी अमर नाम के व्यक्ति ने कॉल किया और उनसे धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवी की तैयारी करने को कहा गया। पुलिस ने लोकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जान से मारने की धमकी को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग ने छतरपुर के बमीठा थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने बताया की आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में अमर सिंह के खिलाफ धारा 506,507 के तहत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पुलिस के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कड़ी निगरानी और सुरक्षा में रखा जायेगा। यही नहीं पूरा मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई ने बताया की उनेह एक अनजान नंबर 22 जनवरी को रात 9 बजकर 15 मिनट पर कॉल आया। उन्होंने कॉल उठाया तो दूसरी तरफ से अज्ञात व्यक्ति बोले की धीरेंद्र से बात कराओ तो उन्होंने अज्ञात व्यक्ति से पूछा की कोन धीरेंद्र तो वो बोले की बागेश्वर धाम वाला धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जब उन्होंने कहा की वो बात नहीं करवा सकते तो दुसरो तरफ से व्यक्ति बोला की धीरेन्द्र की तेरवी की तैयारी करले जब उनके छोटे भाई ने पूछा की क्यों और आप कोन बोल रहे है तो उस व्यक्ति ने अपना नाम बताते हुआ कहा की अमर सिंह बात कर कर रहा हु। धीरेंद्र की तेहरवी की तैयारी कर लो और यह बोल के फ़ोन कट कर दिया।