शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को आयोजित प्रेसिडेंट एंड काउंसिल की बैठक में करोड़ों के विकास कार्य को मंजूरी दी गई। इस दौरान नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया एवं काउंसिल के सदस्यों द्वारा तेरह करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। ऐसे कार्य शहर के विभिन्न भागों में कराए जाएंगे।
प्रेसिडेंट इन काउंसिल ने दी इन कार्यो को मंजूरी-
बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 16 ईदगाह के पास दुकान निर्माण कार्य की स्वीकृति,वार्ड क्रमांक 16 चिंताहरण हनुमान मंदिर दुकान निर्माण कार्य की स्वीकृति,वार्ड क्रमांक 18 रघुवंशी फर्नीचर के पास दुकान निर्माण कार्य की स्वीकृति,वार्ड क्रमांक 11 नगरपालिका के पीछे दुकान निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 5 नवीन बस स्टेंड पर दुकान निर्माण निर्माण कार्य,विभिन्न शौंचालयों के पास पेर्वस ब्लाक एवं विद्युत कार्य की स्वीकृति, निकाय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022- 23 अर्न्तगत सलाहकार संस्था नियुक्ति में प्राप्त दर की पुष्टि,निकाय के विभिन्न निर्माण कार्यों में विशिष्ठ, तकनीकि सलाह हेतु मासिक शुल्क पर कन्सलटेंट अधिकृत किये जाने वावत, निकाय के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को अर्जित अवकाश स्वीकृति हेतु नपाध्यक्ष को अधिकृत किये जाने|
नपाध्यक्ष द्वारा पी.आई.सी की प्रत्याशा में दिये गये आदेशों की पुष्टि किये जाने,वर्ष 2023-24 में नगरीय निकाय अंर्न्तगत समस्त वाहनों की रिपेयरिंग हेतु एएनसी करने बाबत,
अमाही इंटेक बैल पर लगे विद्युत उपकरणों के संचालन हेतु पीएमसीसी पैनल स्थापित करने के कार्य अंर्न्तगत टेंडर क्रमांक, 2022 – यू ए डी – 230738 – 1 अंर्न्तगत प्राप्त दर की स्वीकृति वावत, अमाही इंटेक बैल एवं टोरिया फिल्टर प्लांट के उच्चदाव कनेक्सनों के पावर फैक्टर सुधार (एपीएफसी) टेंडर क्रमांक / 2022 -यू ए डी-230738-2 प्राप्त दरों की स्वीकृति वावत|
वर्ष 2023-24 में सडक बत्ती मरम्मत हेतु विद्युत सामग्री हेतु क्रय करने हेतु दरें आमंत्रित करने वावत,अन्य प्रकरण अध्यक्ष के आदेशानुसार त्रिलोकपुरी कॉलोनी और पड़रिया के मध्य पुलिया निर्माण,हनुमान टापू के निर्माण की स्वीकृति बाबत करीब 500 लाख, शहर में डामरीकरण 150 लाख, बुधमल चौराह पर दुकानों का निर्माण 113 लाख,कायाकल्प 226 लाख, संजीवनी क्लीनिक रिवाइज, दुकान निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस दौरान अध्यक्ष नीरज मनोरिया, नपा अधिकारी प्रियंका सिंह, पीआईसी सदस्य महेंद्र भारद्वाज, प्रमेंद्र तायड़े, डाक्टर जयमंडल यादव, आशुतोष देवलिया सहित नपा कर्मचारी मौजूद रहे।