महाकाल मंदिर उज्जैन में मंत्रोच्चार कर रहे पुजारी, अच्छी बारिश के लिए कर रहे कामना

मध्यप्रदेश में मॉनसून आने के बाद से ही प्रदेश के कई हिस्सों मे जोरदार बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर आ रहे है, तो कहीं बाढ़ जैसे हालात हो रहे है और डेम के गेट भी खोले जा रहे है। लेकिन एमपी के मालवा अंचल में एकदम सूखे जैसे हालात बने हुए है।

जुलाई का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन लोगों को अभी तक बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। उज्जैन के डेम पहले से खाली हो चुके है। जलसंकट के चलते एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान फसलो की सिंचाई को लेकर चिंतित है।

जिसे देखते हुए उज्जैन महाकाल मंदिर में अच्छी बारिश की कामना करते हुए पंडे-पुजारी भगवान महाकाल को जल अर्पित कर रहे है और इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए मंत्रोच्चार कर रहे है।

बता दें कि महाकाल मंदिर में बारिश की कामना को लेकर सावन महीने के पहले दिन से ही महाकाल मंदिर के पुजारी गर्भगृह में जाकर नियमित जल अर्पित कर रहे है। साथ ही नियमित रूप से मंदिर में पर्जन्य अनुष्ठान और मंत्रो का जाप किया जा रहा है।

वहीं बाबा महाकाल से अच्छी बारिश की कामना करते हुए ग्रामीण इलाके की महिलाएं कलश में जल भरकर कई किलोमीटर पैदल चलकर भगवान महाकाल को जल अर्पित करने के लिए पहुंच रही है। इनमें देवास, इंदौर और आगर, नागदा रोड़ से जुड़े गांवो की महिलाएं शामिल हो रही है। डीजे, ढोल-बैंड के साथ श्रद्धा भाव से महाकाल के दर्शन करने और जल अर्पित करने आ रही है।