देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया माल्यार्पण, राज्यपाल ने सौंपा स्मृति चिन्ह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेने के दौरान लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री जैसे ही सम्मेलन स्थल पर पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने देवी अहिल्याबाई की भव्य प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। यह क्षण सम्मेलन की शुरुआत का आधिकारिक संकेत भी था और देवी अहिल्याबाई के योगदान को सम्मानपूर्वक याद करने का प्रतीक भी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने शासन, सेवा और संस्कृति के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह भारतीय इतिहास का गौरवशाली अध्याय है। उनके आदर्शों से आज की महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

राज्यपाल ने पीएम मोदी को भेंट स्वरूप सौंपा विशेष उपहार

इस अवसर पर मध्य प्रदेश की राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष भेंट भी प्रदान की। यह उपहार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति से जुड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि यह भेंट एक हस्तनिर्मित कलाकृति या पारंपरिक शिल्पकला से जुड़ा स्मृति-चिह्न था, जिसे राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को सम्मान स्वरूप सौंपा। इस सौजन्य भेंट के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से लोकमाता अहिल्याबाई के विचारों और विरासत को आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता भी प्रकट की गई। प्रधानमंत्री ने उपहार स्वीकार करते हुए राज्यपाल का आभार जताया और आयोजन की भव्यता के लिए आयोजकों की सराहना की।