75वें जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, धार जिले को मिलेगी कई सौगातें, देखें पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर, बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंच रहे हैं। यहां वे पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी आमजन को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को प्रदेश के लिए विकास की बड़ी सौगात माना जा रहा है।

सुबह धार पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी सुबह धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव पहुंचेंगे। यहां पर उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के मंत्रीगण स्वागत करेंगे। कार्यक्रम का समय-सारणी पहले से तय है। पीएम मोदी सुबह 11:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और करीब 12:15 बजे मंच पर आएंगे। इसके बाद वे विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल रहेंगे ये प्रमुख आयोजन

भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री मोदी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम 2158 एकड़ में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह पार्क प्रदेश और देश के कपड़ा उद्योग के लिए क्रांतिकारी पहल साबित होगा।

दोपहर 12:30 बजे से होगा जनता को संबोधन

शेड्यूल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 12:20 बजे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे नारी सशक्त परिवार राष्ट्रीय अभिनंदन, राष्ट्रीय पोषण माह, सुमन सखी चैटबॉट और आदि सेवा पर्व जैसी योजनाओं को लॉन्च करेंगे। इसके तुरंत बाद दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक वे आम जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री अन्य निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इंदौर जोन के आईजी अनुराग ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना है। इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 2500 से अधिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारी रखेंगे सुरक्षा पर नजर

सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल पुलिस बल पर ही नहीं छोड़ी गई है, बल्कि कई आईपीएस और एसपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां पहले ही सौंप दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था की हर पल निगरानी की जा रही है ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।