प्रधानमंत्री मोदी : जीएसटी लागू होने की आठवीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह देश की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में एक बड़ा और ऐतिहासिक सुधार है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने भारत की अर्थव्यवस्था को नया आकार दिया है और व्यापार को आसान बनाया है। इससे देश के आर्थिक विकास को मजबूती मिली है और कर प्रणाली सरल हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी ने पिछले आठ वर्षों में देश की टैक्स प्रणाली में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने बताया कि इससे खासकर छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए व्यापार करना आसान हुआ है और टैक्स भरने की प्रक्रिया भी सरल हुई है। पीएम ने कहा कि जीएसटी ने न सिर्फ आर्थिक विकास को गति दी है, बल्कि पूरे देश के बाजार को एकजुट किया है। इस प्रक्रिया में सभी राज्यों की समान भागीदारी रही है, जिससे सच्चे सहकारी संघवाद को भी मजबूती मिली है। जीएसटी अब देश की आर्थिक प्रगति का एक मजबूत आधार बन चुका है।
GST ने 17 कर और 13 उपकरों को किया एक, लागू हुआ 1 जुलाई 2017 से
एक जुलाई 2017 को लागू हुए जीएसटी के तहत 17 तरह के टैक्स और 13 उपकरों को एक साथ मिला दिया गया। इससे टैक्स व्यवस्था आसान हुई और देश में एकसमान बाजार बना। टैक्स प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर कारोबार करना भी सरल हुआ। पहले नौ महीनों में जीएसटी से 7.40 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
इसके बाद हर साल जीएसटी से टैक्स वसूली में बढ़ोतरी हुई। साल 2024-25 में कुल जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल से 9.4% ज्यादा है। यह दिखाता है कि जीएसटी लागू होने के बाद सरकार की कमाई तीन गुना तक बढ़ गई है और टैक्स व्यवस्था मजबूत हुई है।