विकास यात्रा के दौरान आधा दर्जन गांवों में किया शिलान्यास,भूमि पूजन, शिक्षा की गुणवत्ता परखने स्कूल पहुंचे विधायक को बच्चों ने पढ़कर सुनाई किताब
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। कोरोना महामारी ने आम जन जीवन और समाज को प्रभावित किया, इस वैश्विक महामारी के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे निपटने के लिए व्यक्ति केंद्रित रणनीति अपनाकर अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बजट आवंटित किया, उनके नेतृत्व में भारत में सबसे पहले वैक्सीन तैयार कर दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया और पूरे देशवासियों को कोरोना का टीका लगाकर कोरोना महामारी से रक्षा की।
यह बात क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान आधा दर्जन गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सरकार का खजाना खोलते हुए अरबों खरबों रुपए दवाइयों स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च किए, यही वजह है कि हम अनगिनत जिंदगियां बचाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि 2 साल कोरोना काल के दौरान विकास कार्य अवरुद्ध रहे, लेकिन जिन पैसों से विकास कार्य किए जाना थे, उन्हीं पैसों से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया दवाइयां वैक्सीन और निशुल्क वैक्सीनेशन पूरे देश में किया गया। और यही वजह है कि आज हमको कोरोना जैसी भयंकर जानलेवा बीमारी को हराकर बाहर आए हैं।
उन्होंने कहा कि विकास तो निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन उस समय मानव जीवन को बचाना जरूरी था और श्री मोदी ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना जैसी महामारी में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ निःशुल्क राशन दिया। और उस परिस्थिति में भी जन हितेषी योजनाओं को सुचारू रूप से चालू रखा गया। यह सिर्फ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना शुरू कर बहनों को 1 महीना प्रदान कर उनकी झोली में खुशियां डालने जा रहे हैं। और कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी कई जन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। जिन्हें अभी तक जन हितैषी योजनाओं का लाभ नहीं मिला उन्हें भी लाभ दिलाया जा रहा है।
बच्चों ने विधायक को पढ़कर सुनाई किताब-
विकास यात्रा के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय परवई में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने पहुंचे विधायक जज्जी को स्कूली बच्चों द्वारा अपनी हिंदी की किताब पढ़कर सुनाई। विधायक ने बच्चों से एक एक कर नाम पूछा, मध्यान्ह भोजन के बारे में नियमित मिलने की जानकारी ली, गुणवत्ता के बारे में पूछा। बच्चों की पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन की जानकारी के बाद उन्होंने संतोष जताया।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन-
विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने ग्राम सिरसी नई में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने वाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 213.59 लाख से निर्मित परवई से कुशवाह चक्क व्हाया हिन्नोदा मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर डामर रोड़ का लोकार्पण,ग्राम सिजावट में विधायक निधि से प्रदत्त 2 लाख की राशि से बनने वाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन,ग्राम बमोरी ताल में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने सभी गांवों में कन्या पूजन तथा ग्राम दियाधरी में वृक्षारोपण किया। इस दौरान शाढ़ोरा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सनत शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव हरिओम नायक,भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रघुवंशी, शाढ़ोरा नगर परिषद अध्यक्ष अशोक माहोर ग्रामीण मंडल महामंत्री श्याम बाबू रघुवंशी भाजपा नेता संग्राम सिंह यादव गजेंद्र रघुवंशी,हरिओम शर्मा,भूपेंद्र बुधौलिया,संजीव रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी शिवराम यादव महेश कुशवाह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामु रघुवंशी,अतुल रघुवंशी,जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव,सतेंद्र कलावत, तहसीलदार अनुराग जैन अनिल शर्मा, मयंक खेमरिया,जनपद पंचायत सीईओ,थाना प्रभारी संजय राय सरपंच सचिव सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।