नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 19 जून तक विदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा करेंगे। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। इस यात्रा को भारत के अन्य देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने और यूरोपीय तथा भूमध्यसागरीय देशों से बेहतर संबंध बनाने के नजरिए से अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कनाडा में होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और वहां के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार दौरे की शुरुआत साइप्रस से होगी। मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर वहां जाएंगे। यह पिछले 20 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा होगी। निकोसिया में दोनों देशों के नेताओं की बैठक होगी और लिमासोल में प्रधानमंत्री मोदी व्यापारियों को संबोधित भी करेंगे।
जी-7 बैठक में लगातार छठी बार हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 जून को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वे इस दौरान कनाडा के कानानास्किस भी जाएंगे। यह उनकी लगातार छठी बार जी-7 सम्मेलन में भागीदारी होगी। सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे ऊर्जा सुरक्षा, तकनीक, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम और नवाचार जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री की पहली बार क्रोएशिया यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया की यात्रा पर जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा होगी। वे वहां के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत और यूरोपीय संघ के देशों के रिश्ते मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।
