स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
दूसरे देशों के मुखियाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है। अब ग्रीस के प्रधानमंत्री ने मोदी की जमकर तारीफ की है। 2 दिन के प्रवास पर भारत आए ग्रीस के प्रधानमंत्री किरीकोस ने कहा कि मोदी एक सच्चे दोस्त और दूरदर्शी नेता है। वह भारत को तो कामयाबी की नई मंदिरों पर ले जा ही रहे हैं। दुनिया को भी रास्ता दिखा रहे हैं की शांति पथ पर चलते हुए किस तरीके से तरक्की की जा सकती है। इसी मुलाकात के बाद पीएम ने भाषण दिया।
हमारे गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता हैः नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा- रक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता है। इस क्षेत्र में काम करने के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है। इससे हम रक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद और समुद्री सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों में सहयोग बढ़ा सकते हैं। हम दोनों देशों के रक्षा क्षेत्रों को जोडऩे पर सहमत हुए हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और ग्रीस की चिंताएं एक जैसी हैं। इस क्षेत्र में अपने सहयोग को और मजबूत करने के लिए हमने चर्चा की है। मोदी ने कहा- हम इंडो-पेसिफिक में ग्रीस की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं। यह खुशी की बात है कि ग्रीस ने इंडो-पेसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव में शामिल होने का फैसला किया है। हम इस बात पर सहमत हैं कि सभी विवादों और तनावों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। भारत इंडो पेसिफिक में स्थिरता और सुरक्षा के मुख्य स्तंभों में से एक है। अगले साल भारत और ग्रीस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो जाएंगे।