Priyanka Gandhi ने वायनाड भूस्खलन के लिए ऋ ण माफी न करने पर केंद्र को सुनाई खरी-खोटी

स्वतंत्र समय, कोच्चि

कांग्रेस नेता एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर निशाना साधा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने केरल उच्च न्यायालय को यह बताया था कि पिछले साल वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के ऋण माफ नहीं किए जाएंगे।

Priyanka Gandhi ने कहा यह विश्वासघात है

कांग्रेस सांसद प्रियंका ( Priyanka Gandhi ) ने गुरुवार को कहा कि यह विश्वासघात है। हम इस उदासीनता की कड़ी निंदा करते हैं। केंद्र सरकार ने केरल हाईकोर्ट में दलील दी कि पिछले साल जुलाई में वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के ऋण माफ नहीं किए जाएंगे। इसके बजाय उन्हें प्राकृतिक आपदाओं पर आरबीआई के मास्टर निर्देशों के अनुसार, पुनर्निर्धारित या पुनर्गठित किया जाएगा। दरअसल, कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया था कि क्या प्रभावित व्यक्तियों की तरफ से लिए गए ऋण माफ किए जा सकते हैं?

प्रियंका ने की उदासीनता की कड़ी निंदा

वायनाड से सांसद वाड्रा ने कहा-हम इस उदासीनता की कड़ी निंदा करते हैं और वायनाड में अपने भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। वायनाड भूस्खलन पीडि़तों ने अपना सब कुछ खो दिया है- घर, जमीन, आजीविका। फिर भी सरकार ऋण माफी करने से इनकार कर रही है। इसके बजाय उन्हें केवल ऋण पुनर्निर्धारण और पुनर्गठन का सहारा दिया जा है। उन्होंने कहा कि यह राहत नहीं है। यह विश्वासघात है। हम न्याय मिलने तक हर मंच पर उनकी आवाज उठाएंगे।