मां अन्नपूर्णा Warehouse का खरीदी केंद्र बंद, स्वतंत्र समय ने उठाया था मामला

 स्वतंत्र समय, सिरोंज

सिरोंज समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर लगे भूसे के ढेरो से आगजनी की घटना को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता समय टीम ने प्रमुखता से लगातार खबरें प्रकाशित की गई थी जिस पर संज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कुरवाई रोड पर संचालित मां अन्नपूर्णा वेयरहाउस ( Warehouse ) संचालक को भूसे के ढेर हटाने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया था स्थानीय प्रशासन की नोटिस की अवहेलना कर वेयरहाउस प्रांगण से भूसे के ढेर नहीं हटाए गए जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मां अन्नपूर्णा वेयरहाउस पर बनाए गए खरीदी केंद्र को बंद कर दिया गया है उक्त खरीदी केंद्र को समीप स्थित अन्यत्र वेयरहाउस को नया खरीदी केंद्र बना दिया गया है

एसडीएम हषर्ल चौधरी ने की Warehouse पर कार्रवाई

उक्त मामले को लेकर स्थानीय एसडीएम हषर्ल चौधरी ने बताया कि वेयरहाउस ( Warehouse ) के समीप में भूसे के ढेर लगे थे जहां कभी भी आगजनी जैसी बड़ी घटना हो सकती थी इसी को ध्यान में रखते हुए मां अन्नपूर्णा वेयरहाउस के लिए नोटिस जारी कर भूसा के ढेर हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उक्त वेयरहाउस संचालक द्वारा भूसा के ढेर को नहीं हटाया गया जिसको लेकर आज यह कार्रवाई की गई है।