राजेश राठौर
exclusive
स्वतंत्र समय, इंदौर
जिस तरह से मध्यप्रदेशके मुख्य सचिव अनुराग जैन मास्टर प्लॉन ( Master Plan ) के लिए बार-बार अफसरों को हिदाय़त दे रहे हैं, उसको देखकर लग रहा है कि अब अफसरों को ना चाहते हुए भी मास्टर प्लॉन तो लाना पड़ेगा। बात यह है कि, मास्टर प्लॉन में कितनी गड़बडियां होंगी, इसको लेकर खबरों का बाजार गर्म है। हर कोई कह रहा है कि प्रारूप का प्रकाशन होने के एनवक्त पहले तक जमीन के उपयोग में बदलाव हो सकते हैं। अब जो भी होगा वह सामने आ जायेगा।
टीएंडसी के अफसर नहीं चाहते कि Master Plan आए
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अफसर अभी भी नहीं चाहते हैं कि मास्टर प्लॉन ( Master Plan ) आ जाए, क्योंकि प्लॉन के आने से अफसरों की धारा-16 की दुकानदारी पूरी तरह से बंद हो जायेगी। इसके अलावा, उन जमीन मालिकों को जिनसे एडवांस में पैसा लिया है, वो वापस कैसे करेंगे। इसलिए अब जमीन मालिकों के दबाव को भी अफसर झेल नहीं पा रहे हैं। धारा -16 के चक्कर में कई लोगों से पैसा अफसरों ने ले लिया था, अब वो भोपाल तक पहुंच चुका है। वो पैसा कैसे एडजस्ट करेंगे, ये सवाल अफसरों को परेशान कर रहा है। इंदौर से लेकर भोपाल तक मुख्य सचिव जैन का डर अफसरों को रोजाना सता रहा है। भोपाल के अफसर ‘बनेठी महाराज’ को जिस अंदाज में फ़टकार पड़ी थी, उसके चटकारे भी अफसरों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। जनप्रतिनिधियों का रूख क्या है, इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हुआ है। दैनिक स्वतंत्र समय ने धारा-16 की आड़ में गलत तरीके से जो नक्शे मंजूर हो रहे थे, उसकी खबर प्रमुखता से छापी थी जिसकी गूंज दिल्ली तक थी, जमीनों के मामले में जिस तरह से खुल्लम-खुल्ला दलाल घूमकर पैसा ले रहे थे, इसकी चर्चा ने अफसरों का चरित्र उजागर कर दिया था। इंदौर के कई प्रापर्टी दलाल खुले-आम पैसे लेकर काम कराने का दावा कर रहे थे। मास्टर प्लॉन एरिये में शामिल ‘79 गांव’ में जो लगभग डेढ़ सौ नक् शे मंजूर हो चुके हैं, उस एरिये में सडक़ों से लेकर ग्रीनबेल्ट की जमीन का निर्धारण अफसरों ने कैसे किया है, इसका खुलासा भी मास्टर प्लॉन के प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद ही पता चलेगा। हम भी इसी बात का इंतजार कर रहे हैं, कि प्रारूप का प्रकाशन होने पर ही पता चलेगा कि अफसरों ने क्या खेल किए हैं। दावे और आपत्तियों का निराकरण किस आधार पर होगा, ये देखना भी जरूरी है। कुल मिलाकर अभी तो सब तरह की बातें चल रहीं हैं। सबको अब मास्टर प्लॉन के आने का इंतजार है।