सारंगपुर में फिल्म PATHAN का विरोध, बजरंग दल ने की नारेबाजी सिनेमा घर के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ

PATHAN का विरोध करते बजरंग दल

राजेश बंसल/ सारंगपुर-फिल्म PATHAN बुधवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और इसके साथ ही फिल्म को लेकर विरोध भी होना शुरू हो गया। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत इस फिल्म को लेकर बजरंग दल ने शहर के गोपाल कृष्ण सिनेफ्लेक्स के बाहर चार बजे प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। सिनेमाघर के सामने बैठकर कर हनुमान चालीसा का पाठ किया और कहा कि जब तक PATHAN का पोस्टर नही हटाया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

बजरंग दल के साथ सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल थे। प्रदर्शन के साथ फिल्म देखने आए दर्शकों से PATHAN फिल्म नहीं देखने की विनती भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि या फिल्म देखना देशद्रोह के समान है और शाहरुख खान एक देशद्रोही अभिनेता है। यह फिल्म हिंदू की मान्यताओं को ठेस पहुंचाती है इसलिए इसके प्रदर्शन रोक लगाई जानी चाहिए। बजरंग दल के प्रदर्शन से प्रशासन के द्वारा टॉकीज पर लगे पोस्टर को हटाया गया । प्रसाशन की और से एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय,तहसीलदार आकाश शर्मा, उपनिरीक्षक यू एस मुकाती सहित पुलिस बल मौजूद था।