MPPSC : मध्य प्रदेश में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 को लेकर कल से बावल मचा हुआ है। दरअसल, मध्य प्रदेश सेवा परीक्षा 2023 के प्रारंभिक दौर में पास होने वाले विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है और मांग करते हुए इंदौर में एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर धरना दिया है। सभी छात्र देर रात तक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर दिखाई दिए। हालांकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के इंदौर स्थित मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने सड़क पर ही बिस्तर बिछाकर सर्द रात में अलाव का सहारा लेकर भजन कीर्तन भी किया।
इस दौरान विरोध कर रहे आकाश पाठक का कहना है कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 के प्रारंभिक दौर का परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया गया। साथ ही मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च तक के लिए निर्धारित की गई है। जिसके चलते एमपीपीएससी ने हमें मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें जितना समय चाहिए था उतना समय नहीं दिया।
वही आकाश पाठक यह भी का कहना है कि परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 90 दिन का समय और देना चाहिए। ताकि हम अच्छे से पढ़ाई कर सके और हमें पढ़ाई करने का अच्छा समय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक अधिकारी उनकी मांग नहीं मान लेते हैं तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे।
जानकारी के मुताबिक बता दें इसी बीच एमपीपीएससी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) रवींद्र पंचभाई ने यह कहा है कि प्रदर्शनकारियों की मांग को आयोग के सामने विचार करने के लिए रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि प्रारंभिक परीक्षा में चयनित कई उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी से यह भी गुजारिश की है कि मुख्य परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आयोजित हो। ताकि इसका परिणाम भी वक्त पर आ सके।