अक्षय कुमार का नया गाना ‘महाकाल चलो’ रिलीज हुआ है, जिसे लेकर जहां कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी ने इस गाने के कुछ दृश्यों पर विरोध जताया है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने गाने में दिखाए गए धार्मिक प्रतीकों और दृश्यों को उज्जैन की धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बताया और फिल्मी जगत को चेतावनी दी कि वे सनातनी धर्म के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें।
गाने में दिखाए गए दृश्य पर आपत्ति
अक्षय कुमार के गाने में अभिनेता शिवलिंग को पकड़े हुए दिखाए गए हैं, जिसमें अभिषेक और भस्म अर्पित करने के दृश्य हैं। पंडित महेश शर्मा ने कहा कि गाने में भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर भस्म चढ़ाना गलत है, क्योंकि केवल महाकाल के शिवलिंग पर ही भस्म अर्पित की जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दृश्यों से धार्मिक नगरी उज्जैन की परंपरा को नुकसान पहुंचता है और इससे श्रद्धालुओं के मन में गलत विचार उत्पन्न हो सकते हैं।
धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन
महेश शर्मा ने आरोप लगाया कि फिल्मी जगत के लोग बार-बार सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ करते हैं, और ऐसे गानों को रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवा पहनकर व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति करने वालों की निंदा की और यह चेतावनी दी कि धर्माचार्य और आचार्य को इस तरह के मुद्दों पर चुप नहीं रहना चाहिए, बल्कि खुलकर विरोध करना चाहिए।