विधायक मधु वर्मा की जान बचाने वाले PSO अरुण सिंह भदौरिया को मिला ‘आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’

Indore News :  राऊ विधानसभा से विधायक मधु वर्मा की जान बचाने वाले उनके पीएसओ अरुण सिंह भदौरिया को आखिरकार सरकार ने सम्मानित किया है। हाल ही में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अरुण सिंह भदौरिया को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2024 को विधायक मधु वर्मा अचानक हार्ट अटैक आने से बेहोश होकर गिर पड़े थे। मौके पर मौजूद पीएसओ अरुण सिंह भदौरिया ने तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने विधायक को प्राइवेट कार में अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया। रास्ते में भारी ट्रैफिक के बीच भी भदौरिया ने लगातार सीपीआर (CPR) देते हुए उनकी सांसें चालू रखीं। इस दौरान विधायक के पीए भानु हार्डिया और सहयोगी जुगनू कुशवाह ने भी मदद की।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विधायक के हार्ट में ब्लॉकेज की पुष्टि की और एंजियोप्लास्टी की, जिससे उनकी जान बच गई। डॉक्टरों ने माना कि यदि रास्ते में सीपीआर नहीं दिया जाता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इंदौर पहुंचे और अस्पताल में विधायक वर्मा और उनके परिजनों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री को जब पता चला कि अरुण सिंह भदौरिया ने रास्ते में लगातार सीपीआर दिया, तो उन्होंने मौके पर ही भदौरिया को शाबाशी दी और 50 हजार रुपये इनाम और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की थी। 

अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद अरुण सिंह भदौरिया को यह प्रमोशन औपचारिक रूप से मिल गया है। उनकी इस बहादुरी और मानवता की मिसाल ने पूरे पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह प्रमोशन औपचारिक रूप से लागू हो गया है, जिससे पुलिस विभाग में भी खुशी का माहौल है।