स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने जनसुनवाई ( Public hearing ) की। इस दौरान भोपाल निवासी सोहेल ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाया। कहा कि एक महिला घर पर कब्जा कराकर बेच रही है और शिकायत के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा-प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा खास तौर पर घरेलू हिंसा के मामले में प्रोटेक्शन अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए। इसके साथ ही पुलिस को अपनी ओर से भी एक अधिकारी महिलाओं से संबंधित मामले में जांच के लिए नियुक्त करना चाहिए। इन अधिकारियों की बैठकें हर हफ्ते होने से घरेलू हिंसा, भरण पोषण और अन्य मामलों के निराकरण में तेजी आएगी।
Public hearing में कहा- प्रोटेक्शन अधिकारी करेंगे महिलाओं के मामले में बैठक
जनसुनवाई ( Public hearing ) में भोपाल के रहने वाले सोहेल ने बताया कि भू-माफिया ने 2017 में उनके ससुर की हत्या कर कोहेफिजा में बंगला डी-65 पर कब्जा कर लिया था। इसमें फरीन नाम की एक महिला का नाम शामिल है, जिस पर कई मकानों पर कब्जा करने के आरोप है। जनसुनवाई में सोहेल ने आरोप लगाया कि फरीन के भाई बाबर, साबर और जफर भी इसमें शामिल हैं। इनके अनुसार इनके खिलाफ क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं। शहर के कोहेफिजा थाना, साइनाबाद थाना, एमपी नगर थाना, गोविंदपुरा और क्राइम ब्रांच में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की, बच्चा भी ले गया
जनसुनवाई में एक शिकायत रेणु सिंह की भी थी। इनका कहना था कि पति विकास राणा पुलिस में हैं। पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की और बच्चा भी ले गया। बच्चे के लिए महिला आयोग पहुंची पीडि़ता ने कहा, मेरा पति एसीपी कार्यालय में काम करता है। 2017 में हमारी शादी हुई थी और 2024 में बिना तलाक दिए पति ने दूसरी शादी कर ली। मेरे बच्चे को भी मुझसे छीनकर दूसरी महिला को दे दिया। पुलिस में शिकायत करने के बाद जांच चली और एसपी ने पति को सस्पेंड कर दिया लेकिन उसने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। रेणु ने कहा कि उसके पति बड़े अधिकारियों के अधीन काम करने का फायदा हर जगह उठा कर बच्चे से दूर किए हुए हैं। बच्चे की कस्टडी का मामला भी कोर्ट में चल रहा है। मेरा बच्चा 5 साल का है और बहुत कमजोर है। महिला आयोग अध्यक्ष ने कोर्ट में केस होने के कारण इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।