स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि पुलिस सब प्रकार की चुनौतियों का सामना कर समाज को बेफिक्र होकर जीने का अनुकुल माहौल प्रदान करती है। पुलिस होली, दीपावली और अन्य त्यौहारों पर अपने घर से दूर रहकर अपनी संपूर्ण निष्ठा से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों का समाज में विशेष सम्मान और महत्व है। बाबा महाकाल की नगरी में पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलना हर्ष की बात है।
पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह में बोले- CM Mohan Yadav
मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- पुलिस के लिए होली पर्व पर व्यवस्थाएं करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पुलिस की सेवा के कारण ही सभी नागरिक हर्षोल्लास और आनंद के साथ होली का पर्व मनाते हैं। पुलिस, समाज की सुरक्षा के लिए एक अहम कड़ी है। सीएम डॉ. यादव ने यह बात शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों द्वारा मैदान पर रहकर की गई सेवा देश के इतिहास में कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमें पुलिस पर गर्व हैं। पुलिसकर्मियों के स्वयं के मकान के लिए शासन ने प्रक्रिया आसान की है। सरकार ने इस बार अब तक का सबसे बड़ा 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है। पुलिसकर्मियों के लिए बजट में नए वाहनों की स्वीकृति, थानों के नवीन भवन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समाज विरोधी ताकतों से सामना करने के लिए पर्याप्त सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
पुलिस में होंगी शीघ्र 8,500 पदों पर भर्तियां
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हम सभी विभागों में निरंतर भर्तियां निकाल कर पदपूर्ति करने जा रहे हैं। सरकार ने प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की पुन: स्थापना की। इसके लिए नवीन पदों का सृजन भी किया है। पुलिस बैंड, पुलिस का गौरव है जो अपनी प्रस्तुति से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को गरिमा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 6600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। प्रदेश में जल्द ही 8500 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की नवीन भर्तियां भी शीघ्र निकाली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने पुलिस में सेवारत महिला अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
झाबुआ में शीघ्र शुरू होगा मेडिकल कॉलेज: सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शीघ्र ही झाबुआ में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जाएगा। इसका संचालन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के रूप में होगा। गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा में विधायक विक्रांत भूरिया के झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोलने के सवाल पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। सीएम से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंघई ने इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर चर्चा की। सिंघई ने बताया कि झाबुआ में प्रारंभ होने वाले मेडिकल कॉलेज का संचालन इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में होगा और जिला चिकित्सालय झाबुआ को इससे संबद्ध किया जाएगा।