इंदौर का गौरव बढ़ाएगा लोक सेवा आयोग, यातायात व्यवस्था सौंदर्यीकरण के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा

Indore News : स्वच्छता और सुव्यवस्था के प्रतीक इंदौर शहर में अब एक और पहल शुरू होने जा रही है। नगर निगम शहर के मध्य स्थित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) कार्यालय चौराहे और आसपास के क्षेत्र का व्यापक सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण करेगा। इस क्षेत्र को आधुनिक, आकर्षक और सुव्यवस्थित स्वरूप देने के लिए शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को नई रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि लोक सेवा आयोग का क्षेत्र प्रशासनिक अभ्यर्थियों के लिए इंदौर का पहला अनुभव बिंदु होता है, इसलिए यहां आने वालों को शहर की स्वच्छता, अनुशासन और सुव्यवस्था की झलक मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “यह इलाका न केवल शहर बल्कि पूरे प्रदेश की प्रशासनिक पहचान का प्रतीक है, इसलिए इसका स्वरूप इंदौर की छवि के अनुरूप होना चाहिए।”

निरीक्षण के दौरान चौराहे के पुनर्निर्माण, यातायात व्यवस्था के सुधार, पार्किंग प्रबंधन और सड़क किनारे सौंदर्यीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट, हरियाली, बैठने की व्यवस्था और ट्रैफिक सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना जल्द तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र की भौतिक सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी।

इस मौके पर लोक सेवा आयोग के चेयरमैन प्रदीप लाल मेहरा, श्रीमती राखी सहाय, नगर निगम के अपर आयुक्त अर्थ जैन, और यातायात विभाग के प्रभारी अश्विनी जनवदे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर भार्गव ने कहा कि यह पहल इंदौर की उस पहचान को और मजबूत करेगी जिसके लिए शहर देशभर में जाना जाता है — स्वच्छता, सुव्यवस्था और नवाचार। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परियोजना प्रशासनिक अभ्यर्थियों और शहरवासियों दोनों के लिए गर्व का केंद्र बनेगी।