जहां Raja की हत्या हुई वहां करवाई पूजा, सोहरा की खाई के पास पहु्ंचे विपिन और पुजारी

Raja Raghuvanshi Murder : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के भाई विपिन रघुवंशी बीते मंगलवार को ही शिलॉन्ग पहुंचे। आपको बता दें  कि आज मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग में सोहरा की खाई के पास एक विशेष पूजा करवाई ताकि राजा की आत्मा को शांति मिले और उसे मोक्ष प्राप्त हो।

ये पूजा उसी स्थान पर करवाई है, जहां सोनम ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर उसे खाई में फिंकवा दिया था। बता दें कि गुरूवार को ही राजा के भाई विपिन सोहरा पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर पूजन करवाया और इस दौरान उन्होंने वहां की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किए।

साथ ही विपिन आज शुक्रवार को शिलॉन्ग हाईकोर्ट में राजा हत्याकांड में शामिल आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत को रद्द करवाने के लिए याचिका दाखिल कर सकते है। इसके लिए उन्होंने बुधवार को ही एक नया वकील हायर किया है। फिल्हाल, वे कोर्ट में अपील दायर करने के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे है।

साथ ही पूजन के बाद विपिन ने सोहरा पुलिस से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर राजा का डेथ सर्टिफिकेट लिया। क्योंकि पिछले कई दिनों से विपिन रघुवंशी राजा के डेथ सर्टिफिकेट के लिए परेशान हो रहे थे। उन्होंने इसके लिए कई बार पुलिस से संपर्क किया, लेकिन डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था। इसलिए वो खुद ही शिलॉन्ग अस्पताल पहुंचे।

फिल्हाल, विपिन राजा की हत्या में शामिल तीन आरोपियों की जमानत को लेकर परेशान है। इसलिए उन्होंने वकील भी बदल लिया है।