Pulwama Attack 14 फरवरी2019: PM Modi ने कहा शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे’, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि|

Pulwama Attack PM Modi Tweet: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ।

 Pulwama Attack: जिसमें 40 भारतीय जवानों की जान गई थी। इस काफिल में सीआरपीएफ के लगभग 2,500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे। एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में घुसाने के बाद विस्फोट कर दिया था

Pulwama Attack :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए क्रूर आतंकी हमले (Terrorist attack) में शहीद होने वाले 40 भारतीय सैनिकों के बलिदान को आज PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने याद किया.

PM Modi (पीएम मोदी) ने ट्विटर पर कहा कि आज हम अपने उन वीर नायकों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है. 14 फरवरी, 2019 को हुए इस हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए सीमा पार के आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को निशाना बनाया था. इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट विमानों ने बालाकोट पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक किया था.

photo from social media

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ‘मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य

और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.’ गौरतलब है कि 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक काफिले पर यह हमला पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने किया था. जिसका सरगना मसूद अजहर है.