6 अगस्त 2025 : इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिये वाले आदेश पर का प्रभावी पालन हो रहा है। हाल ही में इंदौर में इसके विरोध में एक बड़ी वारदात सामने आई है।
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में धार रोड स्थित लकी सेंटर पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिये जाने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी रवि सूर्यवंशी के साथ आरोपी प्रदीप (चंदन नगर) ने मारपीट की। मारपीट मे कर्मचारी का एक दांत टुट गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जिसके बाद आरोपी युवक प्रदीप पर कार्रवाई की गई है। इस युवक के विरूद्ध चंदन नगर थाना में एफआईआर भी दर्ज करायी गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदौर प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।
सभी टू व्हीलर उपभोक्ताओं से अपील भी की गई है कि वे हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जाएं और किसी प्रकार का विवाद नहीं करें, हेलमेट पहने सुरक्षित रहें। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।