Video: ‘दादी जी On Fire…’, 70 साल की बुजुर्ग महिला ने गले में लपेटा जिंदा सांप; आसपास खड़े लोगों की हुई बोलती बंद!

Old Woman Wraps Snake On Neck Video: पुणे हमेशा अपने अलग अंदाज और अनोखे किस्सों के लिए चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया! पुणे के मुळशी तालुका के कासार आंबोली गांव में रहने वाली 70 साल की शकुंतला सुतार आजी के घर में एक जिंदा सांप (धामण) घुस आया।

सामान्य लोग होते तो डर के मारे चिल्ला पड़ते या भाग जाते। लेकिन शकुंतला आजी ने न डर दिखाया, न शोर मचाया। उन्होंने खुद सांप को लकड़ी से निकाला, फिर हाथ में उठाया और सीधे गले में डाल लिया!

सब रह गए दंग!
जैसे ही आजी ने सांप को गले में डाला, वहां मौजूद लोग डर से पीछे हट गए। कई लोग तो वहां से भाग ही गए। लेकिन आजी बिलकुल शांत रहीं और लोगों को समझाने लगीं कि हर सांप जहरीला नहीं होता और डर से नहीं, समझदारी से काम लेना चाहिए।

दादी का संदेश वायरल
आज सुतार आजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को @satyaagrahindia नाम के ट्विटर (X) अकाउंट से शेयर किया गया है।

वीडियो में दादी कहती हैं, ‘सांप से डरना नहीं चाहिए। हर सांप ज़हरीला नहीं होता। rat snake जैसे सांप चूहे और कीड़े खाते हैं, जो किसान के लिए मददगार होते हैं। लेकिन लोग अंधविश्वास और डर की वजह से इन्हें मार देते हैं ये गलत है।’

लोग कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग आजी की हिम्मत और समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं:
‘आज की हिरोइन – 70 साल की सुपर वूमन!’
‘ऐसे जागरूक नागरिक ही समाज को सही दिशा में ले जाते हैं।’
‘हमने तो इतना साहस आज तक किसी फिल्म में भी नहीं देखा!’