जिम में वर्कआउट करते-करते बिजनेसमैन की मौत, अचानक आया हार्ट अटैक; CCTV में कैद हुई घटना

Man Dies From Heart Attack: पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 37 साल के शख्स की जिम में वर्कआउट करते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मृतक की पहचान मिलिंद कुलकर्णी के रूप में हुई है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन थे और पिछले 6 महीनों से रेगुलर जिम जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वे रोज की तरह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। कुछ समय ब्रेक लेने के बाद जब उन्होंने दोबारा वर्कआउट शुरू किया और पानी पिया, तभी अचानक चक्कर आकर वे जमीन पर गिर पड़े।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मिलिंद के गिरते ही जिम स्टाफ और अन्य लोग उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारी अंकुल बांगूर ने जानकारी दी कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मिलिंद की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। परिवार की ओर से बताया गया कि मिलिंद के पिता और भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि यह आनुवंशिक कारणों से हुआ हार्ट अटैक हो सकता है।

इस घटना के बाद लोगों में जिम और हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि व्यायाम शुरू करने से पहले पूरी हेल्थ जांच कराना जरूरी है, खासकर जब फैमिली हिस्ट्री में हार्ट की समस्या हो। फिलहाल जिम की ओर से कोई बयान नहीं आया है।