पुणे में 57 साल बाद 114 एमएम Rain

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश ( Rain ) के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य के 18 जगहों पर एनडीआरएफ और मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा और सांगली में एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। पुणे में 24 घंटे में 114 मिमी बारिश हुई। यह 66 साल में तीसरा हाईएस्ट रहा।

पुणे में शनिवार को भी Rain का रेड अलर्ट जारी

इससे पहले 19 जुलाई 1958 को 24 घंटे में 130.4 मिमी और 27 जुलाई 1967 को 117.9 मिमी बारिश ( Rain ) दर्ज की गई थी। यहां शनिवार को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा रायगढ़ और रत्नागिरी में मुंबई यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

भोपाल समेत 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

इधर, मप्र में शुक्रवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के 18 जिलों में पानी गिरा। सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 3.3 इंच हुई। यहां नदी-नालों में बाढ़ आ गई। मुख्य बाजार में 3 फीट पानी भर गया। बेगमगंज में एक स्कूली ऑटो बह गया। नर्मदापुरम में 2.1 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पचमढ़ी, भोपाल-नौगांव में भी 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। इसके अलावा, छिंदवाड़ा, कटनी, उज्जैन, धार, रतलाम, मंडला, गुना, मलाजखंड, बैतूल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो, सतना और सीधी में भी पानी गिरा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के सीहोर, रायसेन, राजगढ़ के अलावा आगर मालवा, सागर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।