Pune Couple Viral Video: पुणे से एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल बाइक पर सरेआम रोमांस करता नजर आ रहा है। लड़की बाइक की पेट्रोल टंकी पर उलटी बैठी है, और लड़का बाइक चला रहा है वो भी पूरी स्पीड में!
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पुणे के शिंदेवाडी, खेड शिवापूर इलाके का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक के आस-पास लोग हैं, कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, लेकिन कपल को किसी की परवाह नहीं है। दोनों एक-दूसरे में ऐसे खोए हैं जैसे सड़क नहीं, कोई फिल्म का सीन चल रहा हो।
#Pune Couple Caught #Romancing on #MovingBike in Broad Daylight, Video Goes Viral https://t.co/YLkS8IqzDe pic.twitter.com/bR0H5Vtp8x
— Pune Pulse (@pulse_pune) July 28, 2025
वीडियो में क्या दिखता है?
बाइक पर बैठे लड़का-लड़की एक-दूसरे से चिपक कर बातें कर रहे हैं। लड़की का चेहरा स्कार्फ से ढंका है और कुछ सेकंड्स के लिए दोनों एक-दूसरे को गले भी लगाते हैं। इतने लोग देखने के बावजूद दोनों को कोई शर्म या डर नहीं लगता। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है। कई लोग कह रहे हैं कि ऐसे स्टंट से अपनी जान और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। लोग इस कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की क्या प्रतिक्रिया है?
वीडियो वायरल होते ही पुणे ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आई है। पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने कहा, ‘हम इस बाइक सवार की पहचान कर रहे हैं और जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’