Puneet Issar: बॉलीवुड की दुनिया में कई बार ऐसे हादसे होते हैं, जो कलाकारों की ज़िंदगी का रुख ही बदल देते हैं। ऐसा ही एक वाकया 1982 में हुआ था, जब महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद जिस अभिनेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया, वह थे पुनीत इस्सर। उस वक्त उन पर यह गंभीर आरोप लगा कि उन्होंने पैसे लेकर अमिताभ बच्चन को जानबूझकर चोट पहुंचाई।
क्या था मामला?
फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन के बीच फाइट सीन था। इस सीन में पुनीत को अमिताभ को मुक्का मारकर टेबल पर गिराना था। लेकिन एक गलत टाइमिंग और सीन के इंटेंस मूवमेंट के चलते अमिताभ बच्चन बुरी तरह से चोटिल हो गए। उनकी आंत में गहरी चोट आई और हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
Puneet Issar: आरोपों से टूटा विश्वास
इस हादसे के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहों में दावा किया गया कि पुनीत इस्सर ने यह हमला जानबूझकर किया था, और इसके लिए उन्हें पैसे मिले थे। यह आरोप पूरी तरह निराधार था, लेकिन उस समय लोगों का गुस्सा और भावनाएं इतनी तीव्र थीं कि पुनीत इस आरोप से बुरी तरह घिर गए।
Puneet Issar: करियर पर पड़ा गहरा असर
इस घटना ने पुनीत इस्सर के करियर पर भी बड़ा प्रभाव डाला। उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया और इंडस्ट्री में उनका नाम बदनाम हो गया। कई फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से कतराने लगे। खुद पुनीत ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि उस हादसे ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी।
अमिताभ बच्चन का साथ
हालांकि, समय के साथ स्थिति थोड़ी बदली। अमिताभ बच्चन ने खुद आगे बढ़कर इस मामले में पुनीत को क्लीन चिट दी और कहा कि यह एक महज हादसा था। उन्होंने पुनीत को माफ कर दिया और यह साफ किया कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं थी। अमिताभ का यह समर्थन पुनीत के लिए बहुत बड़ा सहारा बना।