लंदन मेट्रो स्टेशन पर बजा बॉलीवुड का डंका, गाना बजाकर व्यक्ति ने किया जबरदस्त भांगड़ा; Video हुआ वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कहते नहीं थक रहे कि इंडियन हो तो ऐसा! वीडियो में एक शख्स लंदन अंडरग्राउंड की एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पर जबरदस्त भांगड़ा करते हुए नजर आ रहा है। चलिए नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर।

इस दौरान उस शख्स के हाथ में एक पोर्टेबल स्पीकर है, जिसमें सुपरहिट पंजाबी गाना मुंडियां तू बच के रहि’ तेज आवाज में बज रहा है। वो मस्त अंदाज में नाचते हुए एस्केलेटर से नीचे जा रहा है। आसपास मौजूद कुछ लोग उसे देख रहे हैं, कुछ वीडियो बना रहे हैं और कुछ अपनी लाइफस्टाइल में बिजी हैं लेकिन सबका ध्यान उसकी एनर्जी पर टिक गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @daweed.zet

सोशल मीडिया पर मचा धूम
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘@daweed.zet’ ने शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, इंडियन लोग कितने खुश रहते हैं’ वीडियो को अब तक 10,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने उस पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, ‘बैंगर बैंगर बैंगर!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे फिर से लाओ!’ एक अन्य यूजर ने कहा,’भाई, ये मेट्रो नहीं, पार्टी है!’

इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भांगड़ा सिर्फ एक डांस नहीं, एक जोश है, जो दुनिया के किसी भी कोने में लोगों को जोड़ने का काम करता है। फिर चाहे वो भारत की सड़कें हों या लंदन की मेट्रो।