गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता दिलजीत दोसांझ अपनी गायकी से इंदौर के लोगों का दिल जीतने के लिए शहर पहुंचे हैं। आज होने वाले उनके कान्सर्ट से पहले, दिलजीत सुबह 56 दुकान पर पहुंचे और यहां के प्रसिद्ध पोहे का स्वाद लिया, जिसके बाद वे इसके मुरीद हो गए। इसके बाद उन्होंने पलासिया स्थित सेल्फी पाइंट पर साइकलिस्ट से मुलाकात की। शाम 7 बजे, वे बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर लाइव कान्सर्ट में अपनी प्रस्तुति देंगे, जहां इंदौरवासी उन्हें सुनने के लिए जुटेंगे।
बजरंग दल ने नशे को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग को लेकर रविवार को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर के विभाग मंत्री यश बचानी ने कहा कि इंदौर अपनी आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान के लिए जाना जाता है, लेकिन नशे की वजह से अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की आवश्यकता जताई और चेतावनी दी कि यदि इन पर रोक नहीं लगती, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के चलते इंदौर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात दबाव को कम करने के लिए रविवार दोपहर 12 बजे से नया रूट प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत, पटेल नगर क्रासिंग (बायपास) से बेस्ट प्राइज तक की सर्विस रोड पूरी तरह से बंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार तक केवल वे वाहन जा सकेंगे, जिन्हें कार पास जारी किया गया है। इसके अलावा, रेडिसन चौराहे से भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा, और यहां से निकलने वाली बसें अन्य रूट से आ-जा सकेंगी।
रेडिसन की ओर से आने वाली बसें अब स्टार चौराहे से बाएं मुड़कर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी। इसके अलावा, इंटरस्टेट बसों को मूसाखेड़ा चौराहा और तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजा जाएगा। व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार और कार्यक्रम के दौरान यात्री आसानी से यात्रा कर सकें।