Python Attack Man Video: आजकल सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि लोग जान की बाजी तक लगाने को तैयार हो जाते हैं। कहीं ऊंचे पहाड़ों पर तो कहीं चलती बाइक या कार में स्टंट करते हुए लोग खतरनाक सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। अब इसी चक्कर में एक युवक ने रेस्क्यू किए गए अजगर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की और उसकी एक गलती उसे भारी पड़ गई!
ये खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेस्क्यू किए गए अजगर के बेहद पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। अजगर को एक रेस्क्यू टीम जंगल में छोड़ने वाली होती है और वहां आसपास लोगों की भीड़ भी होती है। जैसे ही युवक फोन निकालकर सेल्फी लेने लगता है, अजगर अचानक उस पर झपट पड़ता है और उसके कंधे पर जोरदार हमला करता है!
View this post on Instagram
अगर रेस्क्यू टीम का सदस्य अजगर को मजबूती से पकड़े नहीं होता, तो युवक की जान भी जा सकती थी! ये वीडियो @streetdogsofbombay नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।
रेस्क्यू वर्कर की समझदारी की तारीफ भी हो रही है, जिसने अजगर को नहीं छोड़ा और युवक को बचा लिया।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार:
‘अजगर: क्या भैया, मजा आया?’
‘और ले लो सेल्फी… लव बाईट मिल गया क्या?’