Python Yawning Video: सांप या अजगर का नाम सुनते ही लोगों को पसीना आ जाता है। डर इतना होता है कि कई बार लोग दूर से भी इन्हें देखकर घबरा जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा अनोखा और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं।
इस वायरल वीडियो में एक अजगर घास से बाहर आता है और अचानक इंसानों की तरह अपना मुंह खोलकर जम्हाई लेता है। जी हां! जम्हाई! देखने में ऐसा लगता है जैसे वो किसी पर हमला करने जा रहा है, लेकिन असल में वो बस जम्हाई ले रहा होता है। देखते ही देखते ये सीन इंटरनेट पर छा गया। लोग हैरान हैं कि क्या वाकई अजगर भी जम्हाई लेते हैं?
View this post on Instagram
डियो इंस्टाग्राम यूजर @lauraisabelaleon ने शेयर किया है, जिसे अब तक 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
कुछ मजेदार कमेंट्स:
‘OMG! अजगर भी जम्हाई लेते हैं?’
‘मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा!’
‘ये वीडियो तो AI जनरेटेड लग रहा है।’
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
जानकारों के मुताबिक, जब अजगर कोई बड़ा शिकार निगलता है, तो उसके जबड़े का अलाइनमेंट बिगड़ जाता है। उसे सही करने के लिए वो अपना मुँह ऐसे खोलता है, जो देखने में बिल्कुल जम्हाई जैसा लगता है।