Cambridge से भी राहुल गाँधी ने किया मोदी पर हमला,सब तरफ से घिरे राहुल

राहुल विदेश में भी कर रहे भारत का अपमान

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इन दिनों ब्रिटेन में दौरा कर रहे है जहा उन्होंने Cambridge यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया और अपने संबोधन में उन्होंने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला | राहुल गांधी ने कहा भारत में संस्थाओं को नियंत्रण में रखा जाता है | राहुल गांधी ने Cambridge यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, भारत में मीडिया और न्यायपालिका दोनों सरकारके नियंत्रण में रहते है कहा मेरे फोन में पेगासस द्वारा जासूसी होती है | मुझे ख़ुफ़िया अधिकारियो ने बताया की सर आपका फ़ोन टैप हो रहा है | मोदी सरकार ने मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज कराए हैं |

क्या है पेगासस?

पेगासस एक तरह का जासूसी सॉफ्टवेयर है जिसका दूसरा नाम स्पाईवेयर भी है। इस सॉफ्टवेयर को इजराइल की कंपनी NSO ग्रुप ने बनाया है | इस स्पाईवेयर को किसी भी फोन में डालकर जासूसी की जा सकती है। भारत में पेगासस द्वारा 2019 में 1400 लोगो की जासूसी की गयी थी | पेगासस द्वारा कई बड़े नेता, सुरक्ष अधिकारी, उद्योगपति और पत्रकार जैसे लोगो की भी जासूसी की गयी थी | हालांकि जासूसी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था और कोर्ट ने भी टेक्निकल टीम के तहत मामले की जांच करवाई थी, पर जासूसी की बात सामने नहीं आई थी। 

हम ऐसी दुनिया बनते नही देख सकते

राहुल गाँधी ने अपने संबोधन का विषय ‘लर्निंग टू लिसेन इन 21 सेंचुरी’ रखा है |राहुल गाँधी ने बताया की जो देश लोकतंत्र मूल्यों से जुडा न हो, हम ऐसा देश बनते नही देख सकते है | साथ ही राहुल ने यह भी कहा की दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत है और कहा इससे किसी पर थोपा न जाए |

राहुल ने भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में निर्माण क्षेत्र के विकास में गिरावट का जिक्र करते हुए कहा इससे बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है |

भारत जोड़ा यात्रा की चर्चा


भारत जोड़ो यात्रा कि लम्बी चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कश्मीर कई सालो से हिंसाग्रस्त है | सुरक्षा अधिकारियो ने हमे रोका लेकिन जब हम आगे बढ़े तो हजारों लोग तिरंगा लिए आगे बढ़ने लगे थे | एक आतंकवादी आया और मुझे घूर कर देखने लगा लेकिन कुछ कर नहीं पाया | राहुल गांधी का कहना है कि यह लोगों तक पहुचने का और अहिंसा की ताकत का असर है |

#Cambridge#Cambridge#Cambridge