बिहार में राहुल गांधी बने पैडमेन! महिलाओं को फ्री Sanitary Pad बांटेगी कांग्रेस

Mai Bahin Maan Yojana – बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। विधान सभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शुक्रवार को पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई। जिसके बाद पार्टी ने ये ऐलान किया कि पार्टी बिहार की महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड बांटेगी।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाना है। आपको बता दें कि 17 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर महिला कांग्रेस के द्वारा ‘प्रियदर्शनी उड़ान योजना’ के तहत महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड बांटने की शुरुआत की।

वहीं आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में राजेश राम ने महिलओ को बांटे जाने वाले इन सेनेटरी पैड का पैकेट भी दिखाया। आपको बता दें कि इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो छपी है, जिसे लेकर सियासी बवाल मच गया है। इसे लेकर भाजपा और जेडीयू का कहना है कि सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी का फोटो होना अशोभनीय है। ये कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।

आपको बता दें कि इस सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो के पास कांग्रेस ने ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि 2500 रुपए हर महीने देने का चुनावी वादा भी किया है। लेकिन इस पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो की आलोचना की जा रही है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि – सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर बिहार की महिलाओं का अपमान है।