चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे Rahul Gandhi

स्वतंत्र समय, करनाल

हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) शुक्रवार सुबह करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वे अमेरिका दौरे के समय मिले थे। राहुल ने युवक के घर पहुंचकर उसे वीडियो कॉल भी किया। राहुल सुबह करीब साढ़े 5 बजे करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे थे।

Rahul Gandhi अमेरिका दौरे पर युवक से मिले थे

राहुल ( Rahul Gandhi ) के दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी न पुलिस प्रशासन को। राहुल गांधी अमेरिका दौरे के समय हरियाणा के रहने वाले अमित कुमार नाम के युवक से मिले थे। वह ट्रक ड्राइवर है और एक्सीडेंट के बाद अमेरिका के ही अस्पताल में भर्ती है। राहुल से मुलाकात में अमित ने बताया था कि गांव के युवा विदेश जा रहे है, क्योंकि वहां रोजगार नहीं है। राहुल ने अमित से वादा किया था कि भारत में वे उसके घरवालों से जरूर मिलेंगे। उन्होंने वीडियो कॉल पर परिवार से बात कराने की बात भी कही थी।

राहुल ने वादा निभाया, घी-चूरमा लेकर गए

राहुल गांव में अमित की मां बीरमती से मिले। बीरमती ने कहा-सुबह 5 बजे पहले राहुल के बॉडीगार्ड आए। उन्होंने हमें सोते से उठाया था। इसके बाद करीब 6 बजे राहुल गांधी पहुंचे थे। वे करीब डेढ़ घंटा यहां रुके। उन्होंने परिवार का हाल पूछा और वीडियो कॉल पर अमेरिका में अपने ही मोबाइल से अमित से भी बात की।