राहुल गांधी बोले – इंदौर के M.Y. अस्पताल में बच्चों की मौत हादसा नहीं हत्या है

इंदौर के एमवाय ( शासकीय महाराजा यशवंतराव)  अस्पताल में चूहों ने जिन दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतरे थे, उनमें से एक की मंगलवार को मौत हो गई थी और बुधवार को दूसरे नवजात शिशु की भी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने दो नर्सिंग स्टाफ को सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि इस केस पर ना केवल अस्पताल प्रबंधन सवाल उठ रहे है बल्कि ये मामला सियासत में बवाल खड़ा कर रहा है। विपक्षी पार्टी अस्पताल प्रबंधन को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े कर रही है।

हाल ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि – PM मोदी और MP के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। आपकी सरकार ने देश के करोड़ो गरीबों के स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है। अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगे है।

इंदौर के MY अस्पताल के एनआईसीयू में 2 बच्चों की मौत कोई दुर्घटना नहीं, ये सीधी-सीधी हत्या है।  इंदौर में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत होना भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है, इसे सुनकर रूह भी कांप जाए।

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि – एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया….जहां इलाज अब केवल अमीरों के लिए रह गया है और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके है।