Rahul Gandhi ने सिद्धरमैया से कहा- पीड़िताओं की हर संभव मदद की जाए

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखकर जनता दल सेक्युलर नेता प्रज्वल रेवन्ना के उत्पीडऩ का शिकार हुईं पीडि़ताओं को हरसंभव मदद देने को कहा है। पूर्व अध्यक्ष ने सिद्धरमैया को लिखे पत्र में कर्नाटक के सांसद रेवन्ना के कृत्यों की निंदा की और उनके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हाथ होने का आरोप लगाया।

Rahul Gandhi बोले- मोदी ने कर्नाटक मामले में चुप्पी साधी

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अभी तक ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं देखा, जिसने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों पर लगातार चुप्पी साधे रखी हो। राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा-मैं आपसे (सिद्धरमैया) अनुरोध करता हूं कि कृपया पीडि़ताओं को हरसंभव सहायता प्रदान करें। राहुल गांधी ने कहा-वे हमारी करुणा और एकजुटता की पात्र हैं क्योंकि वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दी जाए।

प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया

इन सभी घटनाओं को भयावह यौन हिंसा करार देते हुए राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने आरोप लगाया कि प्रज्वल रेवन्ना ने बीते कई वर्षों में सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीडऩ किया और उनका वीडियो बनाया. उन्होंने कहा, ह्यउनमें से कई महिलाएं, जो उन्हें भाई और बेटे के रूप में देखती थीं, उनके साथ भी हिंसक तरीके से क्रूरता की गई और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई। हमारी माताओं और बहनों से दुष्कर्म के लिए सबसे सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है।