Indore News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने दूषित जल की त्रासदी झेल रहे परिवारों का हाल जाना। दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
भागीरथपुरा में पीड़ितों के बीच पहुंचे राहुल
हॉस्पिटल के बाद राहुल गांधी दूषित पानी से प्रभावित भागीरथपुरा इलाके पहुंचे। सुरक्षा एजेंसियों की पाबंदियों और संकरी गलियों के बावजूद, राहुल ने पैदल चलकर पीड़ितों के बीच जाने का निर्णय लिया। वे संस्कार गार्डन में 5 माह के मासूम अव्यान के परिजनों और अन्य प्रभावित परिवारों से मिले।
आर्थिक सहायता का एलान
कांग्रेस नेता ने इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों का साथ देने का भरोसा दिलाया। जानकारी के मुताबिक:
राहुल गांधी: पीड़ित परिवारों को 1 लाख रुपये का चेक प्रदान करेंगे।
उमंग सिंघार: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अपनी ओर से 50 हजार रुपये की सहायता राशि देंगे।
उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
प्रशासनिक सतर्कता और आगामी कार्यक्रम
सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी का कार्यक्रम भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास सीमित रखा गया है। दोपहर 1:45 बजे तक पीड़ितों से चर्चा करने के बाद, वे मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस दौरे को मध्य प्रदेश में नागरिक सुविधाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहूल गांधी भागीरथपुरा में दूषित पानी से जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से सामूहिक तौर मिलकर उनका हाल जान रहे है और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहायता देने का आश्वासन भी दे रहे है। उन्होंने भागीरथपुरा में मृतक गीताबाई के परिवार को ₹1 लाख का चेक दिया है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।