Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Rahul gandhi ने संसद में अडानी और PM मोदी के रिश्ते पर साधा निशाना

Rahul gandhi ने अडानी के दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,”साल 2014 में अडानी 609वें नंबर पर थे. फिर, पता नहीं कौन सा जादू हुआ कि अडानी दूसरे नंबर पर आ गए.”

Rahul gandhi का ये बयान तब सामने आया है, जब अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है |

संसद में राहुल गाँधी क्या बोले?

युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8 से 10 सेक्टर में हैं और कैसे 2014 से 2022 के पबीच उनकी संपत्ति 66 हजार करोड़ रुपये से 11 लाख रुपये करोड़ पर पहुंच गई. तमिलनाडु और केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम सिर्फ एक नाम सुन रहे हैं- अडानी. पूरे देश में बस एक ही नाम है- अडानी

प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI अडानी को 8 हजार करोड़ रुपये का लोन दे देता है. फिर वो बांग्लादेश जाते हैं और फिर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड अडानी के साथ 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेता है.

PM मोदी ने कितनी बार अडानी जी के साथ विदेश यात्रा की है? कितनी बार विदेशी दौरे के दौरान अडानी जी ने आपको बाद में जॉइन किया है? कितनी बार आपके विदेशी दौरे के बाद अडानी जी को वहां कॉन्ट्रैक्ट मिला? पिछले 20 साल में अडानी ने BJP को कितना पैसा दिया है?  Rahul gandhi ने अपने भाषण के दौरान बहुत बार गौतम अडानी का नाम लिया.

photo from social media
Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine